बहुत हो चुकी हक़ की बातें अब कर्तव्यों
को सीखेंगे
वादा है भारत माँ से इस बार ये जंग हम
जीतेंगे।
सुनो कहता क्या यह कोरोना है
बस कुछ दिन घर में रहना है
छोटे से इस फर्ज को बड़ी शिद्दतसे
निभाएँगे
वादा है भारत माँ से इस बार ये जंग हम
जीतेंगे।
पूरी दुनिया देख रहीं हैं, हम पर सबकी नजरें हैं
मेरे देश की आन पर लगे प्रश्न चिन्ह ये
गहरे हैं
मिले हैं जो संस्कार माँ से अब जग को हम
दिखाएँगे
वादा है भारत माँ से इस बार ये जंग हम
जीतेंगे ।
माना मृत्यु का तांडव है, बड़ी संकट की यह घड़ी है
पर विजयी हुई हर लढाई एकता से जो लढी है
दिये जलाकर उम्मीदोंके हम इतिहास नया
लिखेंगे
वादा है भारत माँ से
इस बार ये जंग हम जीतेंगे ।
No comments:
Post a Comment